Home > Lead Story > राज्य वैक्सीन अभियान का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए : प्रधानमंत्री

राज्य वैक्सीन अभियान का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए : प्रधानमंत्री

राज्य वैक्सीन अभियान का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए : प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार के मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि कोरोना की मुफ्त वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, "भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो आगे भी चलता रहेगा। मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।"

उन्होंने कहा, कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है, इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं। भारत सरकार की तरफ से सभी राज्य सरकारों को फ्री वैक्सीन भेजी गई है।मोदी ने कहा आप सभी को मालूम भी होगा कि भारत सरकार की तरफ से सभी राज्य सरकारों को मुफ्त वैक्सीन भेजी गई है, जिसका लाभ 45 साल की उम्र के ऊपर के लोग ले सकते हैं। अब तो एक मई से देश में 18 साल के ऊपर के हर व्यक्ति के लिए वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है। अब देश का कॉरपोरेट सेक्टर और कम्पनियां भी अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के अभियान में भागीदारी निभा पायेंगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top