Home > Lead Story > सिख गुरु परंपरा व दर्शन को नई पीढ़ी और विश्व समुदाय तक पहुंचाने की जरूरत : प्रधानमंत्री

सिख गुरु परंपरा व दर्शन को नई पीढ़ी और विश्व समुदाय तक पहुंचाने की जरूरत : प्रधानमंत्री

सिख गुरु परंपरा व दर्शन को नई पीढ़ी और विश्व समुदाय तक पहुंचाने की जरूरत : प्रधानमंत्री
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सिख गुरु परंपरा व दर्शन को नई पीढ़ी और विश्व समुदाय तक पहुंचाने की जरूरत है। नौवें गुरु तेग बहादुर के 400 वें प्रकाश पर्व से जुड़े आयोजन इसका माध्यम बन सकते हैं। उनकी मानवता की सेवा के दर्शन से दुनिया को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वीं जयंती (प्रकाश पर्व) को मनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। बैठक में प्रतिभागियों ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के धार्मिक स्वतंत्रता लाने के लिए दिए गए विभिन्न योगदान और बलिदान को याद किया। प्रतिभागियों ने उनकी 400 वीं जयंती पर आयोजित होने वाले स्मरणोत्सव के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए और कहा कि उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करना महत्वपूर्ण है।

गुरु का जीवन हमारे लिए प्रेरणा दायक -

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 4 शताब्दियों में कोई ऐसा दौर नहीं था जो गुरु तेग बहादुर के प्रभाव के बिना रहा हो। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है। इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि वह उन्हें जाने व समझे। उन्हें सिख गुरु परंपरा से जुड़े जीवन दर्शन को भी बताए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि साल भर तक होने वाले आयोजनों के माध्यम से न केवल श्री गुरु तेग बहादुर जी के संदेश को देश में बल्कि विश्व तक ले जाने की जरूरत है। इस कार्य में उनसे जुड़े कार्यस्थल योजना को ऊर्जा प्रदान करेंगे। उनके भजन व साहित्य प्रेरणा देंगे। हमें इसके लिए डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग करना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके संदेश से जुड़ पाएंगे।

सरकार को बताया भाग्यशाली -

दुनियाभर में सिख समुदाय और गुरुद्वारों द्वारा की जाने वाली सामाजिक सेवा की सराहना करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि सिख परंपरा के इस पहलू पर उचित अनुसंधान और प्रलेखन किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव जी 550 वीं जयंती, गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती और गुरु गोविंद सिंह के 350वीं जयंती मनाने के अवसर मिलने पर अपनी सरकार को सौभाग्यशाली बताया।

Updated : 12 Oct 2021 10:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top