Home > Lead Story > फाइजर ने बनाई कोरोना रोधी दवा, दावा - मृत्यु दर में लाती है 90 फीसदी की कमी

फाइजर ने बनाई कोरोना रोधी दवा, दावा - मृत्यु दर में लाती है 90 फीसदी की कमी

फाइजर ने बनाई कोरोना रोधी दवा, दावा - मृत्यु दर में लाती है 90 फीसदी की कमी
X

नईदिल्ली। दवा निर्माता कंपनी फाइजर इंक ने कोरोना रोधी एंटीवायरल गोली विकसित कर ली है। फाइजर इंक ने शुक्रवार को दावा किया कि कोरोना के इलाज में उसकी एंटीवायरल गोली अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की दरों में 89 फीसद की कमी लाने में सक्षम है।

फाइजर इंक की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक उसने 775 वयस्कों पर अध्ययन किया। इस अध्ययन से निकले नतीजों की समीक्षा के पाया गया कि यह गोली 89 प्रतिशत तक कारगर है। इससे कोरोना से होने वाली मृत्यु की दरों में भी 89 फीसदी तक कमी देखी गई है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण के इलाज में इंजेक्शन का इस्तेमाल हो रहा है। फाइजर की प्रतिस्पर्धी मर्क पहले ही कोरोना रोधी गोली बना चुकी है। दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना के खिलाफ ऐसा टैबलेट विकसित करने में जुटे हुए हैं जिसके इस्तेमाल से लक्षणों को कम करने, मरीज को तेजी से ठीक करने में मदद मिल सके। ऐसी दवाओं के आने से अस्पतालों और डाक्टरों पर बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।

Updated : 9 Nov 2021 8:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top