Home > Lead Story > मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी समारोह समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा

मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी समारोह समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा

कार्यक्रम में डॉ बरतूनिया और प्रो कट्टीमणि हुए शामिल

मामाजी माणिकचन्द्र वाजपेयी समारोह समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर परिचर्चा
X

फाइल फोटो 

भोपाल/वेब डेस्क। मामाजी माणिक चंद्र वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह समिति द्वारा बदलता परिवेश और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-20 पर परिचर्चा का आयोजन रविवार दोपहर एक से दो बजे तक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रकाश बरतूनिया, कुलाधिपति, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा की गई । मुख्य वक्ता केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, विजयनगरम, आन्ध्र प्रदेश के कुलपति प्रो तेजस्वी वेंकप्पा कट्टीमणि हुए । बदलते परिवेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर आयोजित इस वेबिनार में प्रदेशभर के शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार और विद्यार्थी शामिल हुए ।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विश्व संवाद केंद्र के फेसबुक पेज vskmadhyapradesh, स्वदेश के वेब पोर्टल एवं फेसबुक पेज के अलावा विभिन्न मीडिया पोर्टल पर किया गया।

Updated : 27 Sep 2020 10:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top