Home > Lead Story > केरन सेक्‍टर में पाक ने की गोलीबारी, महिला समेत तीन नागरिकों की मौत

केरन सेक्‍टर में पाक ने की गोलीबारी, महिला समेत तीन नागरिकों की मौत

केरन सेक्‍टर में पाक ने की गोलीबारी, महिला समेत तीन नागरिकों की मौत
X

श्रीनगर। पाकिस्‍तान का जम्‍मू-कश्‍मीर में सीजफायर का उल्‍लंघन जारी है। रविवार को पाकिस्‍तान की ओर से एलओसी के करीब कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्‍टर में भारी गोलाबारी की गई। इसमें तीन नागरिक मारे गए। इसके अलावा रविवार शाम पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्‍टर में बिना उकसावे की भारी गोलाबारी की गई। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से की गई गोलाबारी में एक महिला और एक बच्‍चे समेत तीन नागरिकों के मरने की खबर आई है। साथ ही एलओसी के किनारे पुंछ जिले के मेंढर और बालाकोट सेक्‍टर में भी छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी की गई। भारतीय सेना ने इनका मुंहतोड़ जवाब दिया।

शनिवार देर रात पाकिस्‍तान की ओर से हुई फायरिंग में एक महिला घायल हो गई थी जिसे बाद में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। बालाकोट के साथ मेंढर में भी शनिवार रात कई घंटों तक पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया था जिससे सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर में रात भर पाकिस्तानी रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीच भारी गोलाबारी हुई।

Updated : 12 April 2020 3:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top