Home > Lead Story > सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध मार्च, राहुल बोले हो रही लोकतंत्र की हत्या

सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध मार्च, राहुल बोले हो रही लोकतंत्र की हत्या

सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का विरोध मार्च, राहुल बोले हो रही लोकतंत्र की हत्या
X

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राज्यसभा से 12 सदस्यों को निलंबित किया जाना जनता की आवाज दबाने की कोशिश है। राहुल गांधी ने कहा कि सदन से 12 सदस्यों को निलंबित किए हुए दो सप्ताह हो गए हैं। निलंबित 12 राज्यसभा सदस्यों ने कुछ भी गलत नहीं किया था। सदन में विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने से रोका जा रहा है। एक के बाद एक विधेयकों को संसद से पारित कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री सदन में आते नहीं है। यह लोकतंत्र की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या है।

राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों की ओर से एक बार फिर 12 सदस्यों के निलंबन को लेकर शोर-शराबा किया गया जिसके चलते सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामें को देखते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन में शालीनता और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। अनियंत्रित और असंसदीय व्यवहार नहीं होना चाहिए। विपक्षी पार्टियों ने मुद्दे को सदन के बाहर भी उठाया। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने 12 सदस्यों के निलंबन के खिलाफ संसद भवन से विजय चौक तक गए। इस विरोध मार्च में कांग्रेस, शिवसेना और वाम दल के नेता शामिल रहे।

Updated : 17 Dec 2021 7:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top