विपक्षी दलों की बैठक का बदला स्थान, अब शिमला में नहीं बेंगलुरु में होगी आयोजित

नईदिल्ली। विपक्षी दलों की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस वार्ता में इसका ऐलान किया। पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद तय किया गया था कि अगली बैठक शिमला में होगी। इस बैठक में सभी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ने का ऐलान किया था।
बता दें की देश में विपक्षी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से 23 जून को पटना में महाबैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में कांग्रेस, जदयू, आप, तृणमूल , सपा समेत 20 दलों ने भाग लिया था। इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय नहीं हो पाया था, जिसके बाद तय किया गया कि अगली बैठक शिमला में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। अब इसका स्थान परिवर्तन की खबर सामने आई है। एनसीपी चीफ ने एक बयान का इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक अब शिमला की जगह 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।
