Home > Lead Story > मोहाली हमले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तरनतारन से आरोपी गिरफ्तार

मोहाली हमले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तरनतारन से आरोपी गिरफ्तार

मोहाली हमले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तरनतारन से आरोपी गिरफ्तार
X

मोहाली। पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलीजेंस मुख्यालय पर हुए ग्रेनेड हमला मामले में पुलिस ने बुधवार सुबह तरनतारन जिले से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार मोहाली ग्रेनेड हमले के बाद एसआईटी तथा अन्य टीमों द्वारा आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान तरनतारन जिले के गांव कुल्ला निवासी निशान सिंह को गिरफ्तार कर मोहाली पुलिस के हवाले कर दिया है। निशान सिंह को फरीदकोट से सीआईए स्टाफ द्वारा मोहाली ले जाया गया है।

निशान सिंह के खिलाफ तरनतारन, अमृतसर, फरीदकोट, मोगा, गुरदासपुर जिले में स्नेचिंग, नशा तस्करी और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। निशान सिंह फरीदकोट जेल में भी बंद रहा है। उसके पिछले आपराधिक रिकार्ड के साथ पुलिस को मिले कुछ और इनपुट के आधार पर सीआईए फरीदकोट द्वारा निशान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। निशान सिंह हाल ही में गोइंदवाल साहिब की जेल से रिहा होकर गांव आया था।

तरनतारन के एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो के अनुसार निशान सिंह से मोहाली पुलिस पूछताछ करेगी। जरूरत पड़ी तो तरनतारन पुलिस भी इस मामले में सहयोग करेगी

Updated : 15 May 2022 4:47 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top