Home > Lead Story > ओमीक्रोन के डेल्टा वेरिएंट से अलग है लक्षण, जानिए क्या होती है समस्याएं

ओमीक्रोन के डेल्टा वेरिएंट से अलग है लक्षण, जानिए क्या होती है समस्याएं

ओमीक्रोन के डेल्टा वेरिएंट से अलग है लक्षण, जानिए क्या होती है समस्याएं
X

नईदिल्ली। भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना के नये वेरियंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ओमीक्रोन से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण डेल्टा वेरियंट से अलग और हल्के हैं। दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएट्जी के मुताबिक ओमीक्रोन में अधिकतर थकान की शिकायतें मिल रही है। शरीर में दर्द और पीड़ा होने की शिकायत भी है। कुछ को काफी तेज सिरदर्द और थकान हो रही है। किसी में गंध और स्वाद चले जाने, नाक बंद होने या बुखार की शिकायत नहीं देखी गई है। यानी डेल्टा वेरियंट से इसके लक्षण अलग और हल्के हैं।

एंजेलिक कोएट्जी पहली अधिकारी थीं, जिन्होंने कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन वेरियंट के बारे में दक्षिण अफ्रीकी सरकार को अलर्ट किया था। कोएट्जी ने बताया कि अभी तक की समझ के अनुसार ओमीक्रोन आरटी-पीसीआर जांच में पकड़ में आता है। रैपिड जांच से बता सकते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं। अगर संक्रमण के लक्षणों को देखें और लक्षण डेल्टा जैसे नहीं हैं ,तो यह माना जा सकता है कि व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित है।

Updated : 4 Dec 2021 10:32 AM GMT
Tags:    
Next Story
Top