Home > Lead Story > UGC NET 2024: NTA ने परीक्षा से पहले जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, इस प्रक्रिया से फटाफट करें चेक

UGC NET 2024: NTA ने परीक्षा से पहले जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, इस प्रक्रिया से फटाफट करें चेक

18 जून से होने वाली परीक्षा से पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने परीक्षा शहर की जानकारी देते हुए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिसके जरिए आप अपनी परीक्षा की तारीख, समय और शहर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UGC NET 2024: NTA ने परीक्षा से पहले जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, इस प्रक्रिया से फटाफट करें चेक
X

Exam City Slip: यूजीसी नेट जून 2024 की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर 18 जून से होने वाली परीक्षा से पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने परीक्षा शहर की जानकारी देते हुए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिसके जरिए आप अपनी परीक्षा की तारीख, समय और शहर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि, आज शुक्रवार 7 जून को NTA ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर सभी डाउनलोड को एक्टिव कर दिया है।

इन स्टेप्स के जरिए करें डाउनलोड

यूजीसी नेट 2024 की तैयारी करने वाले छात्र एग्जाम सिटी स्लिप प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं...

1- इस बार परीक्षा में जिन उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन किया है वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को चेक करे।

2- वेबसाइट पर आने के बाद आपको एग्जाम सिटी स्लीप डाउनलोड करने के लिए एक एक्टिव लिंक नजर आएगी। न्यूज सेक्शन में एक्टिव ‘सिटी इंटीमेशन’ के लिंक पर क्लिक करें।

3- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें एप्लीकेशन नंबर और आपका डेट ऑफ बर्थ सबमिट के लिए कहां जाएगा।

4- इसे सबमिट करते ही एग्जाम सिटी से जुड़ी जानकारी आपके पेज पर नजर आती है इसके साथ आपको प्रिंट का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करने से आपको इस जानकारी का पीडीएफ मिल जाएगा।

जानें कब रिलीज होंगे एडमिट कार्ड

NTA ने एग्जाम सिटी की जानकारी संबंधित अपडेट दिया है। वहीं पर 18 जून से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे इसे लेकर परीक्षार्थियों में सवाल है। जिसे लेकर NTA ने किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन अनुमान है कि परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से दो से तीन दिन पहले जारी हो जाएगा। एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने का उद्देश्य परीक्षा देने वाले छात्रों को जानकारी देने से है जिससे वे परीक्षा को लेकर तैयारी कर सकें।


Updated : 7 Jun 2024 1:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Deepika Pal

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top