NTA New Exam Date: यूजीसी नेट परीक्षा समेत इन परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित, बदला फॉर्मेट

NTA New Exam Date: यूजीसी नेट परीक्षा समेत इन परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित, बदला फॉर्मेट
शुक्रवार देर रात UGC-NET (नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) 2024 की नई डेट को लेकर घोषणा कर दी गई है। तो वहीं पर कई परीक्षाओं के फॉर्मेट भी बदले गए हैं।

NTA New Exam Date: नीट परीक्षा बवाल के बीच जहां पर एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की अब तक की घोषित परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसे लेकर शुक्रवार देर रात UGC-NET (नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) 2024 की नई डेट को लेकर घोषणा कर दी गई है। तो वहीं पर कई परीक्षाओं के फॉर्मेट भी बदले गए हैं जहां अब परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएगी।

यूजीसी की 21 अगस्त से होगी अब परीक्षा

आपको बताते चले कि, एनटीए नई तारीखों की घोषणा करते हुए यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक का शेड्यूल जारी किया है। इसके अलावा जॉइंट सीएसआईआर- यूजीसी नेट का स्थगित किया गया एग्जाम 25 से 27 जुलाई के बीच सीबीटी मोड में होगा। बता दें कि , पहले ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जा रही थी वह अब ऑनलाइन एग्जाम होंगे।






ITEP एडमिशन के लिए एग्जाम की तारीख घोषित

इसके अलावा बताया जा रहा है कि, फोर ईयर ईयर इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में एडमिशन के लिए हुए नैशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET)अब दस जुलाई को सीबीटी मोड में ही होगा। जिसे निर्धारित तारीख में स्थगित कर दिया गया था।

बता दें कि 18 जून को यूजीसी-नेट परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद जांच की गई थी, जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने अगले दिन परीक्षा रद्द कर दी थी।

Tags

Next Story