नीतीश कुमार का बड़ा बयान, अब ना CM- ना PM बनने की इच्छा, तेजस्वी संभालेंगे कमान

नीतीश कुमार का बड़ा बयान, अब ना CM- ना PM बनने की इच्छा, तेजस्वी संभालेंगे कमान
X

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की राजनीति में होने वाले बड़े बदलाव के संकेत दिए है। उन्होंने कहा की 2025 का चुनाव राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की 2025 का गामी विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है।उनका मकसद भाजपा को हटाना है नाकी खुद पीएम बनना।

मुख्यमंत्री ने ये बात पटना में आयोजित महागठबंधन के विधायकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा की सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया है की 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मेरा लक्ष्य 2024 लोकसभा में भाजपा को हराना है। मैं CM या PM पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहता।

केंद्र की राजनीति में कदम -

बता दें की नीतीश कुमार इससे पहले भी तेजस्वी यदाव को आगे बढ़ाने की बात कह चुके है। इससे पहले उन्होंने तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें गले लगाते हुए कहा था- आगे सब इन्हें ही देखना है. इसके साथ ही नीतीश कुमार विपक्षी दल को एकजुट करने की बात भी कह रहे हैं. /जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह बिहार की कमान तेजस्वी को सौंप कर केंद्र की राजनीति करेंगे। एक और नीतीश जहां तेजस्वी को राज्य की कमान सौंप रहे है। वहीँ राजद और जदयू नेता नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बता रहे है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा-नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं। ऐसे में माना जा रहा है की नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो सकते है।

Tags

Next Story