NIA करेगी सेना के ट्रक पर हमले की जांच, ड्रोन और स्निफर डॉग तलाश रहे आतंकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पूंछ जिले में सेना के जवानों पर आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। आज शुक्रवार सुबह जांच के लिए फोरेंसिक की 8 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है। स्निफर डॉग और ड्रोन की मदद से आतंकियों को तलाश की जा रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस स्थान पर आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था, उसके आसपास और बाहर एक बड़े इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी ली जा रही है।बता दें कि आतंकियों ने गुरुवार को राजौरी जिले में भीमबेर गली और पुंछ के बीच अपराह्न् लगभग 3 बजे सेना के एक वाहन पर हमला किया।इस हमले में राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। कल दोपहर में सेना ने इसे हादसा बताया था, लेकिन शाम 6:33 बजे पुष्टि की कि यह आतंकी हमला है।
हमले में शहीद हुए जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही सेवक सिंह निवासी पंजाब और लांस नायक देबाशीष निवासी ओडिशा शामिल है
