Home > Lead Story > मप्र में दो चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव, 6 और 13 जुलाई को होगा मतदान

मप्र में दो चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव, 6 और 13 जुलाई को होगा मतदान

मप्र में दो चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव, 6 और 13 जुलाई को होगा मतदान
X

भोपाल। नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निकायों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आज नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी।

निर्वाचन पदाधिकारी बसंत प्रताप सिंह ने बताया की प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 6 जुुलाई और दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होगी। उन्होंने कहा की पहले चरण में 1 नगर निगम 36 नगर पालिका 86 नगर परिषद में चुनाव होंगे। जिसके लिए 13148 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषदों के चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए 6829 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।

मतगणना 17 और 18 जुलाई -

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मप्र में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। 11 जून को अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू होगा ,जो 18 जून तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को तथा नाम वापसी और चुनाव चिन्हों का आवंटन 22 जून को होगा। पहले चरण के नगरीय निकायों की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी

Updated : 1 Jun 2022 12:25 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top