Home > Lead Story > 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में मुखर्जी के विचार अनुसरणीय: नड्डा

'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में मुखर्जी के विचार अनुसरणीय: नड्डा

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मुखर्जी के विचार अनुसरणीय: नड्डा
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके विचार 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में अत्यंत अनुसरणीय हैं।

नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रोत्थान व सेवा भाव को आधार बनाकर भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। समतामूलक समाज व अखंड भारत की संकल्पना के पोषक आपके विचार "आत्मनिर्भर भारत" के निर्माण में अत्यंत अनुसरणीय हैं।'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुखर्जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे। वह भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान देशभक्त, चिंतक, शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता के समर्थक थे। उल्लेखनीय है कि मुखर्जी का जन्म 06 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था।

Updated : 6 July 2020 5:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top