Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन को लेकर मंत्री ने दिया ये...जवाब

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन को लेकर मंत्री ने दिया ये...जवाब

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन को लेकर मंत्री ने दिया ये...जवाब
X

नईदिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने आज कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आवश्यक प्रतिबंध लगाए गये हैं। ऐसे में अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है।जैन ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की राजधानी होते हुए भी दिल्ली में सबसे अधिक प्रतिबंध लगा दिए गये हैं। राज्य सरकार कोरोना नियंत्रण को लेकर गंभीर है। समय-समय पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ इसके नये वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 465 तक पहुंच गई है। हालांकि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 57 है। पूरे देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 2630 तक पहुंच चुकी है। देश में सबसे अधिक ओमिक्रोन का संक्रमण महाराष्ट्र में हुआ है। दूसरे स्थान पर दिल्ली है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी।

Updated : 11 Jan 2022 5:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top