Home > Lead Story > चीन को भारत ने दी नसीहत, सामान्य गतिविधियों को बढ़ा चढ़ा कर पेश न करें

चीन को भारत ने दी नसीहत, सामान्य गतिविधियों को बढ़ा चढ़ा कर पेश न करें

चीन को भारत ने दी नसीहत, सामान्य गतिविधियों को बढ़ा चढ़ा कर पेश न करें
X

नईदिल्ली। विदेश मंत्रालय ने चीनी दूतावास की ओर से सांसदों को लिखे गए पत्र पर गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन सामान्य गतिविधियों को बढ़ा चढ़ा कर पेश न करे ताकि दोनों देशों के संबंध और अधिक जटिल न हों।

देश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पत्र की भाषा और लहजा पूरी तरह से गलत था। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां नेता अपने विश्वास के तहत विभिन्न गतिविधियों में शामिल होते हैं। वह चीनी पक्ष से सामान्य गतिविधियों को हाइप करने से बचने की सलाह देते हैं ताकि दोनों देशों के संबंध और अधिक जटिल न हों। हमने पिछले सप्ताह चीनी पक्ष द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नामकरण की रिपोर्टें देखी हैं। इस तरह के अप्रतिरक्ष्य क्षेत्रीय दावों का समर्थन करने वाली हास्यास्पद कवायद पर हमने अपने विचार व्यक्त किए थे।

उल्लेखनीय है कि तिब्बती निर्वासित सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुछ सांसदों ने शिरकत की थी। इस पर चीनी दूतावास ने उन्हें पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी।इस संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में आज वि

Updated : 15 Jan 2022 2:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top