छपरा शराब कांड का मास्टर माइंड दिल्ली से गिरफ्तार, 80 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

छपरा शराब कांड का मास्टर माइंड दिल्ली से गिरफ्तार, 80 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार के बहुचर्चित छपरा शराब कांड के मास्टर मांइड राम बाबू को राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया है। वह होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने का काम करता था। दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना भेज दी है।

छपरा में जहरीली शराब पीने से 80 से अधिक लोगों की मौत के बाद न केवल स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठे थे बल्कि नीतीश सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी। इस घटना के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब इस मामले में होम्योपैथिक दवा से शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड राम बाबू को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक राम बाबू ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था, जिसे पीने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार छपरा के शराब कांड के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि इस मामले का मास्टर मांइड दिल्ली में कहीं छुपा हुआ है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तकनीकी निगरानी के साथ-साथ विशिष्ट इनपुट के आधार पर उसे द्वारका से गिरफ्तार कर लिया।बिहार में छपरा शराबकांड को लेकर सियासी पारा भी काफी चढ़ गया था। विधानसभा से लेकर संसद तक में इस शराबकांड की गूंज सुनाई दी थी। भारतीय जनता पार्टी ने शराबकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की थी। इसे लेकर भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया था।

Tags

Next Story