सितम्बर माह हुआ शुरू, इन वजहों से आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है इस महीने से बहुत सारे नियम बदल जायेंगे। जिसका सीधा असर आपके जीवन के साथ-साथ आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
हम आपको बता दें कि इन नियमों के बदलाव के चलते आपको कार और बाइक खरीदना महंगा पड़ेगा। साथ ही ट्रेन में IRCTC की तरफ से ई- टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा को बंद किया जा रहा है। अब अगर आप इंश्योरेंस की सुविधा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से पेमेंट करना पड़ेगा। बता दें कि जेईई मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही यूजीसी नेट की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस बार से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। .
इसके साथ ही आज पोस्ट ऑफिस का पेमेंट बैंक शुरू हो जाएगा। इसमें आपको घर बैठे ही मुफ्त में सारी बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी। वित्त राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैंक कई मायनों में आम बैंकों से अलग होगा। यह देश का पहला ऐसा बड़ा बैंक होगा, जो लोगों घर पर बैंकिंग की सर्विस मुहैया कराएगा। डाक विभाग के देश भर में फैले अपने डाक सेवकों और पोस्टमैन (पोस्टमैन) के जरिए यह सर्विस मुहैया कराएगा। आपको बता दें कि बैंक जहां सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी के आसपास ब्याज देते हैं, वहीं डाक विभाग का पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर 5.5 फीसदी ब्याज देगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद थर्ड पार्टी बीमा के नए नियम जारी हुए हैं। अब बाइक के लिए पांच साल का थर्ड पार्टी बीमा और कार के लिए तीन साल का बीमा होगा। पहले बीमा एक साल के लिए होता था। लेकिन अब तीन साल के लिए कराना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में आपको दो साल के बीमा के लिए पैसा चुकाना होगा। हालांकि इससे उपभोक्ता को सालाना बीमा कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट में नए नियमों की समय सीमा बढ़ाने के लिए याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया।
बिजली की खपत को कम करने के लिए यूरोपीय संघ अब हैलोजन बल्ब पर प्रतिबंध लगा रहा है। 1 सितंबर से यूरोपीय संघ के बाजारों में हैलोजन की आपूर्ति रोक दी जाएगी। इनकी जगह अब लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) को तरजीह दी जाएगी। यूरोपीय आयोग का कहना है कि एलईडी की तुलना में हैलोजन बल्ब पांच गुना ज्यादा बिजली की खपत करते हैं।
इनकम टेक्स रिटर्न फाइल करेंगे तो आपको अब पेनल्टी चुकानी होगी। 5 लाख से कम आय वालों के लिए 1 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई जाएगी। वहीं 5 लाख रुपए से ऊपर आय वाले अगर 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करेंगे तो उन्हें 5 हजार रुपए की पेनल्टी देनी होगी। 1 जनवरी 2019 से रिटर्न फाइल करने पर 10 हजार रुपए की पेनल्टी देनी होगी।
