Gir National Park: समर वेकेशन में बनाएं गिर नेशनल पार्क एंड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने का प्लान, देखने मिलेगी ये खूबसूरती

Gir National Park: गुजरात में गिर नेशनल पार्क के बारे में अपने सुना होगा हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे थे। गिर नेशनल पार्क एंड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में ” शेर सफारी” उन्होंने कुछ मंत्री और वन विभाग के सीनियर अधिकारी के साथ की। इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में वन संपदा से लेकर जानवरों की खूबसूरती देखने के लिए मिलते हैं। समर वेकेशन में अगर किसी अच्छी लोकेशन में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो गिर नेशनल पार्क का ऑप्शन चुन सकते हैं चलिए जानते कैसे पहुंचे इस जगह पर।
कैसा है वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का वातावरण
आपको बताते चले कि, इस वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का वातावरण अच्छा है और वन्यजीवों को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान की जाती है. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कई तरह के पक्षी और दुर्लभ जानवरों की प्रजातियां पाई जाती है। अगर यहां पर पहुंचकर जंगल सफारी करते हैं तो, बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी और कई तरह के जानवर और पक्षी देखने को मिलते हैं, यहां सुरक्षा से लेकर फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छे इंतजाम है।
गिर राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं एशियाई शेर
आपको बताते चलें कि, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से अलग गिर राष्ट्रीय उद्यान में भी घूमने का प्लान आप करते हैं यहां पर एशियाई शेर पाए जाते हैं और तेंदुए और शेर के अलावा जानवरों की 38 प्रजातियां, सरीसृपों की 27 प्रजातियां और पक्षियों की 300 से ज्यादा प्रजातियां भी हैं। यहां पर जंगली जानवरों में साही और खरगोश के अलावा जंगली बिल्ली, काले लकड़बग्घे, भारतीय तेंदुआ, नेवले और सुनहरे सियार जैसे जानवर भी देखने को मिलते हैं।
ऐसे आसान तरीकों से पहुंच पाएंगे आप गिर राष्ट्रीय उद्यान
आपको बताते चलें कि, इस गिर राष्ट्रीय उद्यान आने के लिए किसी भी वाहन को ले सकते हैं।गिर राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 80 किमी की दूरी पर है और 70 किमी की दूरी पर वेरावल रेलवे स्टेशन हैं. यहां से आप राष्ट्रीय उद्यान जाने के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं. वहीं अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो नेशनल पार्क से 160 किमी की दूरी पर किशोर कुमार गांधी एयरपोर्ट है. वहीं 110 किमी की दूरी पर दीव एयरपोर्ट है. यहां से आप बस या टैक्सी कर गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं।
