अयोध्या: पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, अफवाहों पर न दें ध्‍यान...

पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, अफवाहों पर न दें ध्‍यान...

अयोध्या: आज सुबह से ही राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के निधन की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इसी को लेकर महंत के मीडिया सलाहकार और विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर महंत के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास पूरी तरह स्वस्थ हैं और अयोध्या स्थित अपने आश्रम मणिराम दास जी छावनी में रह रहे हैं। वे सामान्य रूप से लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

शरद शर्मा ने महंत नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें महंत जी बातचीत करते हुए और हाथ उठाकर आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं।

भक्तों और महाराज जी के शिष्यों से अपील है कि वह इस प्रकार के भ्रमपूर्ण कुप्रचारो पर ध्यान ना दें।

Tags

Next Story