तमिल नेता का दावा : LTTE प्रमुख प्रभाकरण जिंदा है, कहा- जल्द आएगा सामने

तमिल नेता का दावा : LTTE प्रमुख प्रभाकरण जिंदा है, कहा-  जल्द आएगा सामने
X

कोलंबो/वेबडेस्क। लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम(LTTE) के प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन को लेकर उनके करीबी तमिल नेता ने बड़ा खुलासा किया है। वर्षों पहले जिस प्रभाकरण की मौत का दावा किया गया था। अब उसके जिंदा होने की बात कही जा रही है। वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे तमिल राष्ट्रीय नेता प्रभाकरण जिंदा हैं और वह ठीक हैं। उन्होंने कहा, जल्द ही, सही समय आने पर प्रभाकरण दुनिया के सामने आएंगे।

नेदुमारन ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस खबर से उन अटकलों पर विराम लगेगा, जो लिट्टे प्रमुख के बारे में फैलाई गई हैं। आगे कहा, आपको बता दें कि वह जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना की घोषणा करने वाले हैं। दुनिया के सभी तमिल लोगों को मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए।

2009 में हुई थी मौत -

बता दें कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम का संस्थापक प्रभाकरण की गिनती अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन जैसे अपराधियों की श्रेणी में होती है। श्रीलंका का जाफना क्षेत्र लिट्टे के आतंक से 21 मई को आजाद हुआ, जब प्रभाकरण की मौत का श्रीलंकाई सेना द्वारा दावा किया गया था। प्रभाकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या, श्रीलंका के पूर्वराष्ट्रपति की हत्या का प्रयास, सैकड़ों राजनीतिक हत्याओं, पच्चीसियों आत्मघाती हमलों, हजारों लोगों और सैनिकों की मौत का जिम्मेदार है। 21 मई 2009 को लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई या लिट्टे) के संस्थापक वेलुपिल्लई प्रभाकरण को श्रीलंका की सेना ने मौत के घाट उतार दिया था।प्रभाकरण के मार जाने के बाद लिट्टे ने हार मानते हुए अपनी बंदूकें शांत करने की घोषणा की थी।


Tags

Next Story