Home > Lead Story > विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
X

नईदिल्ली। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी पार्टियों के हंगामे की वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। संसद के दोनों सदनों को कल तक के लिए स्थगित करने से पहले भी दो बार कार्यवाही प्रभावित हुई।

संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत पूर्व की भांति सामान्य समय पर शुरू हुई। हालांकि शुरुआत से ही दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों के नेता पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की मूल्य वृद्धि के विषय पर चर्चा कराने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान राज्यसभा में प्रश्नकाल चलाने की उपसभापति की कोशिश नाकाम रही। ऐसा ही कुछ हाल लोकसभा में बना रहा। दोनों सदनों में विपक्षी सांसद पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर चर्चा कराने की मांग करते हुए लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

बार-बार समझाने के बाद भी कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की जिद नहीं छोड़ी, नतीजतन राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक फिर दो बजे तक स्थगित करना पड़ा। आखिर में जब मंत्रियों के जवाब देने के मामले में भी रोक-टोक जारी रही तो सदन के दोनों सदनों की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Updated : 12 Oct 2021 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top