Home > Lead Story > मप्र में कोरोना वृद्धि के चलते टले निकाय चुनाव, 20 फरवरी के बाद होंगे

मप्र में कोरोना वृद्धि के चलते टले निकाय चुनाव, 20 फरवरी के बाद होंगे

मप्र में कोरोना वृद्धि के चलते टले निकाय चुनाव, 20 फरवरी के बाद होंगे
X

भोपाल। प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव एक बार फिर टल गए है। अब नगरीय निकायों के चुनाव 20 फरवरी 2021 के बाद होंगे, जबकि पंचायतों के चुनाव फरवरी-2021 के बाद कराये जाएंगे। कोरोना संक्रमण में जारी वृद्धि को देखते राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोरोना संक्रमण में निरंतर वृद्धि एवं आम लोगों कीके स्वस्थ्य की रक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है की वर्तमान परिस्थिति निर्वाचन के योग्य नहीं है। इसलिए संविधान के नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम चुनाव नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोडक़र (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी-2021 के बाद कराये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।

Updated : 12 Oct 2021 11:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top