हाथों में तलवार-लाठी लेकर अमृतसर की सड़कों पर उतरे खालिस्तानी समर्थक, थाने को घेरा

अमृतसर। पंजाब में खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल पाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के बाद हंगामा मच गया। इसके बाद अमृतपाल सिंह के समर्थक सड़कों पर उतर आए। हजारों की तादाद में हाथों में बंदूक, तलवार और लाठियां लेकर अजनाला थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैर्केड्स लगाएं, जिन्हें तोड़कर थाने के अंदर घुस गए।
हंगामे के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की। साथ ही थाने में खड़ी पुलिस गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दी। जैसे ही भीड़ ने पुलिस नाकों पर हमला किया तो वहां तैनात पुलिस कर्मचारी पीछे हट गए।बताया जा रहा है कि तूफ़ान सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह ने पुलिस को जल्द छोड़ने की धमकी दी थी। उसकी धमकी का असर ना होने पर उसने अपने समर्थकों को सुबह 11 बजे अपने घर बुलाया था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।
इससे नाराज अमृतपाल ने समर्थकों के साथ पुलिस थाने पर हमला बोल दिया। अजनाला थाने में एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ अमृतपाल सिंह की बैठक हुई लेकिन ये बेनतीजा रही। अमृतपाल ने पुलिस को तूफान सिंह को छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान समर्थक थाने के बाहर ही डटे हुए हैं।
