Home > Lead Story > जेपी नड्डा बोले - बिहार का भविष्य तय करेगा यह चुनाव, एक तरफ विकास दूसरी तरफ विनाश है

जेपी नड्डा बोले - बिहार का भविष्य तय करेगा यह चुनाव, एक तरफ विकास दूसरी तरफ विनाश है

जेपी नड्डा बोले - बिहार का भविष्य तय करेगा यह चुनाव, एक तरफ विकास दूसरी तरफ विनाश है
X

पटना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव 2020 बिहार के भविष्य का मसला है। इसलिए आप लोग मतदान उसी के पक्ष में करें जो विकास का काम करने वाला हो। बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार का बनाने का संकल्प लिया है।

ये चुनाव बिहार के भविष्य का है। एक तरफ बिहार का विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ बिहार को विनाश की तरफ पहुंचाने वाले है। लालू ने 'लाठी भांजन' रैली बुलाई थी की नहीं बुलाई थी। आज ये बोलते हैं हम कानून का राज लाएंगे और जब कानून का राज था तब 'लाठी भांजते' थे।

जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार में विकास के काम कर दिखाए हैं। इसके उलट राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार बनी तो हम कानून का राज लाएगे। मैं, पूछता हूं जब बिहार में 15 साल हिार में लालू जी का राज था तब लाठी वो लाठी को भांजते थे। जंगलराज में ठेकेदारों को मौत के घाट उतारा जाता था, इंजीनियरों को मारा जाता था, अपहरण उद्योग चलता था। आज आरजेडी और माले दोनों मिल गए हैं। इनके साथ कांग्रेस पार्टी भी है।

Updated : 5 Nov 2020 10:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top