काशी को वंदेभारत की एक और सौगात: मेरठ से वाराणसी का सफर अब सिर्फ 11 घंटे 55 मिनट में!

मेरठ से वाराणसी का सफर अब सिर्फ 11 घंटे 55 मिनट में!
X
भारतीय रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस (22490/22489) को अब अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जंक्शन तक विस्तारित करने का ऐलान किया है।

Varanasi News: काशीवासियों, तीर्थयात्रियों और भोलेनाथ के भक्तों के लिए एक और खुशखबरी! भारतीय रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस (22490/22489) को अब अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी जंक्शन तक विस्तारित करने का ऐलान किया है। यह नई सेवा 27 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जो यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगी।

पहली बार मेरठ से वाराणसी के बीच सीधी वंदेभारत सेवा शुरू हो रही है। 783 किलोमीटर की दूरी अब महज 11 घंटे 55 मिनट में पूरी होगी। यह ट्रेन मेरठ सिटी, लखनऊ और अयोध्या धाम जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे उत्तर भारत की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस डिपो वाराणसी में स्थापित किया जाएगा, जिससे इसकी समयबद्धता और सेवा गुणवत्ता में और इजाफा होगा। इस नई सेवा के साथ ही वाराणसी से जुड़ने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी, जो काशी को देश का एक प्रमुख रेलवे हब बनाएगी।

अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ने वाली यह ट्रेन न केवल आम यात्रियों, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी वरदान साबित होगी। यह सेवा धार्मिक पर्यटन को नई गति देगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ तीर्थयात्रा का अवसर प्रदान करेगी। काशी तीर्थ क्षेत्र के लिहाज से रेल मंत्रालय का यह कदम न केवल काशी की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि देश के रेल नेटवर्क को और आधुनिक बनाएगा।

Tags

Next Story