Jagannath Rath Yatra : जगन्नाथ रथ यात्रा में फंस गई थी एम्बुलेंस, RSS ने ऐसे की मदद

Jagannath Rath Yatra : जगन्नाथ रथ यात्रा में फंस गई थी एम्बुलेंस, RSS ने ऐसे की मदद
Jagannath Rath Yatra : बहुत देर से ये एम्बुलेंस भीड़ से निकलने का प्रयास कर रही थी।

Jagannath Rath Yatra : ओडिशा। पूरी में जगन्नाथ यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। यात्रा में शामिल होने वाले इन भक्तों की भीड़ को संभालना कोई आसान बात नहीं थी। पुलिस प्रशासन और स्वयं सेवी संगठन मिलकर यात्रा सुलभ हो इसका प्रयास कर रहे थे बावजूद इसके कुछ क्षेत्रों में भगदड़ की जानकारी भी सामने आई थी। अब जगन्नाथ यात्रा के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसकी चर्चा सभी कर रहे हैं।

दरअसल, पूरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान एक एम्बुलेंस भीड़ में फंस गई थी। बहुत देर से ये एम्बुलेंस निकलने का प्रयास कर रही थी। इसके बाद आरएसएस के स्वयंसेवक आगे आए और एम्बुलेंस के निकलने के लिए रास्ता बनाया।

देखिये वीडियो :

बता दें कि,53 साल बाद इस साल पुरी की रथयात्रा दो दिनों की थी। रविवार को भगवान एक - एक करके मंदिर के बाहर लाए गए। पुरी शंकराचार्य द्वारा रथ की पूजा की गई। इसके बाद 'छेरा पहरा' की रस्म की हुई। इस रस्म में ओडिशा गजपति भगवान के रथ के चारों ओर सोने की झाड़ू से सफाई की। शाम तक श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रथ को खींचा।

Tags

Next Story