Meta News: यूजर्स को लगेगा झटका! Instagram और WhatsApp हो सकते हैं बंद, जाने वजह

यूजर्स को लगेगा झटका! Instagram और WhatsApp हो सकते हैं बंद, जाने वजह
X
खबर यह भी है कि, अगर इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप अलग होते हैं तो इसकी सर्विसेस पर भी असर देखने को मिल सकता है।

Meta News: वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। Meta एक एंटीट्रस्ट ट्रायल का सामना कर रही है इसकी वजह से इन पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स को बंद किया जा सकता हैं। खबर यह भी है कि, अगर इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप अलग होते हैं तो इसकी सर्विसेस पर भी असर देखने को मिल सकता है।

क्या है आखिर मामला

मेटा इन दिनों अनियमितताओं से गुजर रहा है। वहीं पर मेटा पर कई आरोप लगे हैं। ये केस साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में शुरू हुआ था। उस दौरान फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने Meta पर आरोप लगाया था कि उसने Instagram और WhatsApp के बीच कंपटीशन को खत्म करने के लिए और सोशल मीडिया को अपनी मोनोपोली में रखने के इरादे से किया था।

जाने क्या होगा आगे

आपको बताते चलें कि, मामला कोर्ट में फिलहाल चल रहा है। अगर इस मामले में कोर्ट का फैसला मेटा के खिलाफ होता है, तो कंपनी को Instagram और WhatsApp को अलग-अलग किया जा सकता हैं। प्लेटफॉर्म की वजह से Meta की कमाई पर असर पड़ेगा। बताया जा रहा हैं कि, इस साल 2025 तक Instagram अकेला अमेरिका में Meta की 50.5 प्रतिशत एड रिवेन्यू का सोर्स बनने वाला है। इसके अलावा आज सोशल मीडिया मार्केट में TikTok, Snapchat, YouTube जैसे कई और बड़े प्लेटफॉर्म अवेलेबल हैं. जिससे FTC के लिए Meta की मोनोपोली साबित करना चैलेंजिंग होगा।

Tags

Next Story