Holi Special Trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत, चलाई ये स्पेशल 6 ट्रेनें

Holi Special Trains: होली के त्योहार के साथ ही वीकेंड खत्म हो गया है इसके साथ ही सोमवार से कामकाज होने की वजह से हर कोई अपने घर से दूर वापस लौट रहे हैं। इस बात को ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। इसके साथ स्पेशल 6 ट्रेनों को चलाया गया है जो यात्रियों की सुविधा को बढ़ा देता है।
दिल्ली से वापस लौटने वालों के लिए खुशखबरी
आपको होली मनाने के बाद दिल्ली पहुंचना है तो इस ट्रेन की सफलता रह सकते हैं।खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रेलवे ने बहुत स्पेशल ट्रेनें चलाईं.
6 इन स्पेशल ट्रेनों को किया आउट
होली मनाने के बाद दिल्ली लौटने के लिए रेलवे की ओर से फिर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहे हैं. अगर आप भी आना चाहते हैं दिल्ली तो चेक कर लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
tट्रेन नंबर 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - ट्रेन नंबर 02435 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 21 मार्च, 2025 तक (हर मंगलवार को छोड़कर वीक के बाकी 6 दिन) पटना से सुबह 08.30 बजे शुरू चलेगी और उसी दिन रात 08.10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
ट्रेन नंबर 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - ट्रेन नंबर 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 31 मार्च, 2025 तक गुरुवार को छोड़कर वीक के बाकी 6 दिन राजेन्द्रनगर से शाम 07.45 बजे चलेगी जो अगले दिन दोपहर 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
ट्रेन नंबर 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - ट्रेन नंबर 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल 16, 23 और 30 मार्च, 2025 को दानापुर से सुबह 07.30 बजे शुरू होकर देर रात 12.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी।
ट्रेन नंबर 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद के रास्ते): ट्रेन नंबर 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 तक हर दिनपटना से शाम 05.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.25 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
ट्रेन नंबर 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 को राजगीर से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 02.10 बजे पटना जंक्शन होते हुए शाम 07.00 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
ट्रेन नंबर 03391 राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): ट्रेन नंबर 03391 राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल 16 मार्च, 2025 को राजगीर से सुबह 10.00 बजे चलकर दोपहर 12.45 बजे पटना जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 09.45 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी.
