Indian Railways: अब टिकट बुक करने में नहीं होगी देरी,भारतीय रेलवे ने डिजिटल टिकट बुकिंग को बनाया आसान

अब टिकट बुक करने में नहीं होगी देरी,भारतीय रेलवे ने डिजिटल टिकट बुकिंग को बनाया आसान
X
रेलवे ने अपनी टिकट बुकिंग प्रणाली को पूरी तरह डिजिटली मॉडर्नाइज कर दिया है। इस नए अपडेशन के साथ अब टिकट बुक कराने में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।

Ticket Booking Update: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर टिकट बुकिंग की सुविधा देते रहते है। जहां पर हाल ही में रेलवे ने डिजिटल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाते हुए यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। बताते चलें कि, रेलवे ने अपनी टिकट बुकिंग प्रणाली को पूरी तरह डिजिटली मॉडर्नाइज कर दिया है। इस नए अपडेशन के साथ अब टिकट बुक कराने में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। इसके साथ ही रेलवे ने एक मिनट में 31,814 टिकट बुक करने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है।

एआई की मदद से रेलवे ने किया अपडेटेशन

आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे ने एआई का सहारा लिया है, जहां वेबसाइट पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित एंटी-बॉट सिस्टम लगाया गया है जो फर्जी और ऑटोमेटिक बुकिंग करने वाले बॉट्स को तुरंत पहचान कर ब्लॉक कर देता है। बताया जा रहा है कि, इसमें पहले तत्काल बुकिंग की जाती थी जहां पर तत्काल बुकिंग 5 मिनट में लगभग 50% लॉगिन बॉट्स के ज़रिए होती थी जिसे अब पूरी तरह खत्म कर दिए गए हैं। नई प्रक्रिया के अपडेट होने के बाद अब सभी प्रकार की झंझटों से छुटकारा मिल गया है।

फर्जी यूज़र अकाउंट्स हुए ब्लॉक

आपको बताते चलें कि, रेलवे में टिकटों की कालाबाजारी के कई मामले सामने आ चुके है। इसे देखते हुए गलत तरीकों से बुकिंग करने वाले करीब ढाई करोड़ फर्जी यूज़र अकाउंट्स को बंद कर दिया है। ये ID ऐसे लोग या एजेंट्स चला रहे थे जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अब केवल सत्यापित और असली यूज़र्स को ही टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है।

इन नई गाइडलाइन को फॉलो करना भी जरूरी

आपको बताते चलें कि,भारतीय रेलवे द्वारा नई गाइडलाइन भी यात्रियों के लिए जारी हुई है जिसे लागू करना बेहद जरूरी है।

  • जिन यूज़र्स का आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है वे रजिस्ट्रेशन के तीन दिन बाद ही तत्काल, प्रीमियम तत्काल या ओपनिंग एडवांस टिकट (ARP) बुक कर सकेंगे।
  • इसके अलावा जिन यूज़र्स का आधार से वेरिफिकेशन हो चुका है वे बिना किसी देरी के तुरंत बुकिंग कर सकते हैं।
  • रोज़ाना लॉगिन करने वालों की संख्या: FY 202324 में 69.08 लाख से बढ़कर FY 202425 में 82.57 लाख हो गई (लगभग 19.53% की बढ़ोतरी). वहीं, रोज़ाना टिकट बुकिंग में 11.85% की बढ़ोतरी हुई है. अब कुल आरक्षित टिकटों का 86.38% ऑनलाइन ही बुक हो रहा है।

Tags

Next Story