Home > Lead Story > I&B ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले 4 न्यूज चैनल समेत 22 यूट्यूब अकाउंट किये बैन

I&B ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले 4 न्यूज चैनल समेत 22 यूट्यूब अकाउंट किये बैन

I&B ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले 4 न्यूज चैनल समेत 22 यूट्यूब अकाउंट किये बैन
X

ईदिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को 22 यू ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया। इसमें 4 पाकिस्तान आधारित न्यूज चैनल भी शामिल है। मंत्रलाय के अनुसार ये सभी यू टैब चैनल भारत की सुरक्षा, पब्लिक ऑर्डर और विदेश संबंधों के विषय में लंबे समय से दुष्प्रचार कर रहे थे।


बता दें की ये पहला मौका है जब आईटी नियम, 2021 के तहत भारतीय यू ट्यूब चैनल पर कार्रवाई की गई है। इनमें ARP न्यूज, सरकारी बाबू, ऑनलाइन खबर, डीपी न्यूज, किसान तक, भारत मौसम, दिनभर की खबरें, डीजी गुरुकुल जैसे भारतीय चैनल शामिल हैं। वहीँ पाक समर्थित चैनलों में दुनिया मेरे आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी, हकीकत टीवी 2.0 का नाम शामिल है। इसके अलावा चार ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट व एक न्यूज वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।



Updated : 9 April 2022 6:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top