Home > Lead Story > कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सेना ने किया नाकाम

कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सेना ने किया नाकाम

कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सेना ने किया नाकाम
X

श्रीनगर। दुनिया में आतंकवाद का प्रयाय बन चुका पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करता रहता है। हालांकि सीमा पर मुस्तैद खड़े भारतीय सैनिक मंसूबों पर पानी फेर देते हैं। सेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि सैनिकों ने किशन गंगा नदी के तट पर आवाजाही का पता लगाया। तुरंत, जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि नदी के दूर किनारे से रस्सी से बंधे ट्यूब में कुछ वस्तुओं को ले जाने की कोशिश करते हुए 2-3 आतंकवादियों का पता लगाया गया। सैनिकों ने पहुंचकर हथियार बरामद कर लिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में कल तैनात भारतीय सेना ने पीओजेके से हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तान सेना द्वारा समर्थित आतंकवादियों के एक प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान चार एके 74 राइफल, आठ मैगजीन, 240 एके राइफल बरामद किए गए।

लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू (जीओसी चिनार कोर) ने बताया, 'इस साल हम घुसपैठ को काफी हद तक नाकाम करने में सफल रहे हैं। पिछले साल घुसपैठ का आंकड़ा (पाकिस्तान से) 130 के आसपास था, इस साल यह 30 से कम है। मेरा मानना ​​है कि इससे आंतरिक स्थिति को भी सुधारने में मदद मिलेगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे सतर्क सैनिकों ने निगरानी उपकरणों का उपयोग करते हुए पाकिस्तान द्वारा तस्करी किए जा रहे हथियारों को पकड़ा। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान के इरादे पहले जैसे हैं। हम भविष्य में भी उनके बुरे इरादों से लड़ते रहेंगे।'


Updated : 10 Oct 2020 8:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top