INDvsPAK : पाकिस्तान ने जीता सुपर फॉर का पहला मैच, भारत को 5 विकेट से हराया

INDvsPAK : पाकिस्तान ने जीता सुपर फॉर का पहला मैच, भारत को 5 विकेट से हराया
X

दुबई। पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर फॉर मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। विराट कोहली लंबे समय बाद अपने पुराने फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 44 गेंद में 60 रनों की पारी खेली।खबर लिखे जाने तक पकिस्तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 1 ओवर में 9 रन बना लिए है। फिलहाल रिजवान और बाबर क्रीज पर है।

भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दी। रोहित और राहुल दोनों ने शुरुआत से बड़े शॉट खेले और टीम के स्कोर को पांच ओवर तक 50 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम को पहला झटका 54 के स्कोर पर लगा। कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 62 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। यहां विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच सूर्यकुमार तेजी से रन बनाने के चक्कर में 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए। पंत 12 गेंदों में 14 रन बना सके। हालांकि दूसरे छोर से विराट कोहली रन बनाते रहे। इसके बाद 131 के स्कोर पर भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे पांड्या इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके।यहां से कोहली ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 32वां अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में भारत को छठा झटका लगा। दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली 60 रन बनाकर आउट हुए। अंत में आखिरी दो गेंदों में रवि बिश्नोई ने लगातार दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को 181 तक पहुंचा दिया।

मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 2 विकेट, जबकि नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला।इससे पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। चोटिल शहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया।मुकाबले में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए। चोटिल रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। आवेश खान भी यह मैच नहीं खेल रहे। दिनेश कार्तिक को बाहर किया गया है। इन तीनों की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया।

Tags

Next Story