Home > Lead Story > ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

हार्दिक-कुलदीप ने लिए 3-3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती
X

चेन्नई। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए अंतिम और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हरा दिया।इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 269 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए है। फिलहाल रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने 65 गेंद पर 68 रन की ओपनिंग साझेदारी की। हार्दिक पंड्या ने 11 वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्हेआने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। वह 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ को 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। वह बिना कोई रन बनाए शून्य पर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा विकेट भी हार्दिक पांड्या ने लिया। उन्होंने मिचेल मार्श को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्श अर्धशतक बनाने से चूक गए। वह 47 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन चले गए।


Updated : 23 March 2023 9:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top