Home > Lead Story > ओमीक्रॉन के चलते भारत ने विदेशी यात्रियों के लिए बदली गाइडलाइन, ये होंगे नए नियम

ओमीक्रॉन के चलते भारत ने विदेशी यात्रियों के लिए बदली गाइडलाइन, ये होंगे नए नियम

ओमीक्रॉन के चलते भारत ने विदेशी यात्रियों के लिए बदली गाइडलाइन,  ये होंगे नए नियम
X

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। विश्व के 12 से ज्यादा देशों में इस वेरियंट के संक्रमित सामने आ चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों के सचिवों की बैठक बुलाई है। नए वेरियंट से निपटने और इसके प्रबंधन को लेकर आवश्यक उपायों पर चिंतन -मंथन किया जाएगा।

फिलहाल देश में नए वेरियंट का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसके पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ये निर्देश एक दिसंबर से लागू होंगे। इसके अनुसार अब एयर सुविधा पोर्टल पर मौजूद सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म में सभी विदेशी यात्रियों को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले अपनी 14 दिन की यात्रा की जानकारी बतानी होगी। साथ ही

Updated : 2 Dec 2021 10:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top