Home > Lead Story > भारत ने अंतिम वनडे में 7 रन से जीत दर्ज की, सीरीज पर 2 -1 से कब्ज़ा

भारत ने अंतिम वनडे में 7 रन से जीत दर्ज की, सीरीज पर 2 -1 से कब्ज़ा

  • शिखर, ऋषभ, हार्दिक के अर्धशतक

भारत ने अंतिम वनडे में 7 रन से जीत दर्ज की, सीरीज पर 2 -1 से कब्ज़ा
X

पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम और निर्णायक वनडे मैच खेला गया। भारतीय टीम ने अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले भारतीय टीम ने 48 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 329 रन बनाए।इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 83 बॉल पर नाबाद 95 रन की पारी खेली। डेविड मलान ने 50 बॉल पर 50 रन बनाए। सैम करन की यह वनडे में पहली फिफ्टी रही।

भारतीय पारी की शुरुआत बेहद अच्छी रही रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी की। 14वे. ओवर में 103 रन पर भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 37 रन नकार आउट हो गए। उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया। इसके बाद रशीद ने 117 रन पर शिखर का विकेट लिया।

शिखर धवन ने करियर का 32वां अर्धशतक लगाया। वह 56 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। 121 के कुल स्कोर पर मोइन अली ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई, उन्होंने विराट कोहली को 7 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चौथा झटका भारत को केएल राहुल के रूप में लगा जो 18 गेंदों में सात रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने लगातार दूसरे एकदिनी मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों पर अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

256 के कुल स्कोर पर पंत 62 गेंदों में 78 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, 276 के कुल स्कोर पर पांड्या 44 गेंदों में 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

46वें ओवर में 321 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्क वुड की गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए। शार्दुल ने 21 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की बदौलत 30 रन बनाए। 48वें ओवर में 328 के कुल स्कोर पर मार्क वुड ने क्रुणाल पांड्या को जेसन रॉय के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को आठवां झटका दिया। क्रुणाल ने 34 गेंदों पर 25 रन बनाए।

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वुड ने प्रसिद्ध कृष्णा (00) को बोल्ड कर भारतीय टीम को 9वां झटका दिया। 49वें ओवर में रीस टॉपले ने भुवनेश्वर कुमार (03) को पवेलियन भेज भारतीय पारी का अंत किया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3,आदिल राशिद ने दो,लियाम लिविंगस्टोन,बेन स्टोक्स,मोईन अली,रीस टॉपले और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया।

Updated : 12 Oct 2021 10:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top