Pakistan X Account: भारत ने पाकिस्तान सरकार को दिया झटका, ऑफिशियल X अकाउंट किया ब्लॉक

Pakistan X Account: जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सिंधु जल संधि से अटारी बॉर्डर तक कई बड़े फैसले लेने के बाद अब भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक की है। यहां पर पाकिस्तान सरकार का ऑफिशियल एक्स अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।
पाकिस्तान सरकार को भारत ने दिया झटका
आपको बताते चलें कि, भारत सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसके अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर Government of Pakistan का आधिकारिक अकाउंट खोलने पर Account Withheld लिखा दिख रहा है। अब पाकिस्तान सरकार के इस अकाउंट से जो कुछ भी पोस्ट होगा उसे आप नहीं देख पाएंगे।
जानिए भारत सरकार ने क्या किए फैसले
आपको बताते चलें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं। इसके अंतर्गत सीसीएस बैठक में सिंधु जल समझौता पर रोक लगाने, अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद करने और तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने जैसे कई बड़े फैसले लिए हैं। बता दे कि, पिछले दिनों पहलगाम अटैक में 20 से ज्यादा पर्यटकों की आतंकी हमले में मौत हो गईं थी।
