चीन और पाकिस्तान की आपत्ति को दरकिनार कर भारत ने कश्मीर में उठाया बड़ा कदम, गोलबंदी को लगेगा झटका

चीन और पाकिस्तान की आपत्ति को दरकिनार कर भारत ने कश्मीर में उठाया बड़ा कदम, गोलबंदी को लगेगा झटका
X
अरुणाचल के बाद श्रीनगर में G-20 बैठक की तारीख तय

नईदिल्ली। चीन और पाकिस्तान की आपत्ति को दरकिनार करते हुए भारत ने जी-20 की बैठक श्रीनगर में तय कर दी है। इससे दोनों देशों को बड़ा झटका लगेगा। इससे पहले भारत ने चीन की आपत्ति के बावजूद अरुणाचल प्रदेश में जी-20 समूह की तारीखों का ऐलान किया था। अब श्रीनगर में बैठकों की तारीख की घोषणा की है। जिसके बाद चीन और पाकिस्तान के खिलाफ जारी गोलबंदी को झटका लगेगा।

भारत ने शुक्रवार को अपने जी-20 कैलेंडर को अपडेट किया। जिसके अनुसार पर्यटन पर कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई के बीच श्रीनगर में होगी। बता दें की चीन और पाकिस्तान ने पिछले महीने भारत द्वारा श्रीनगर में जी-20 बैठक का ऐलान करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान श्रीनगर में इस बैठक को रोकने के लिए जी-20 में शामिल अपने सहयोगी देशों जैसे सऊदी अरब, तुर्की और चीन के साथ मिलकर गोलबंदी कर रहा है। इस सबके बावजूद भारत ने साफ कर दिया कि बैठक श्रीनगर में ही होगी।

माना जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश की तरह ही चीन श्रीनगर में होने जा रही बैठक से भी दूरी बना सकता है। बता दें की देश के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में जी-20 की बैठक आयोजित हो रही हैं। इसी कड़ी में अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर दोनों जगह भी बैठक आयोजित हो रही है।

Tags

Next Story