IIT बॉम्बे के छात्रों ने किया रामायण पर अपत्तिजनक नाटक, संस्थान ने लगाया भारी भरकम जुर्माना, जानिए पूरा मामला

IIT बॉम्बे के छात्रों ने किया रामायण पर अपत्तिजनक नाटक, संस्थान ने लगाया भारी भरकम जुर्माना, जानिए पूरा मामला
X
कथित तौर पर इस संस्थान में रामायण पर आपत्तिजनक नाटक मंचन करने के आरोप में छात्रों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।

देश की जानी-मानी संस्थान आईआईटी बॉम्बे में एक नाटक को लेकर विवाद बढ़ गया है। कथित तौर पर इस संस्थान में रामायण पर आपत्तिजनक नाटक मंचन करने के आरोप में छात्रों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। कुछ छात्रों के समूह ने आईआईटी बॉम्बे की सलाना आर्ट फेस्टिवल में 31 मार्च के दिन एक नाटक को मंच पर दिखाया था, इसके बाद इसमें शामिल छात्रों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई।

दरअसल आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने राहोवन नामक नाटक का मंचन किया था, जिसको लेकर शिकायत मिली थी कि नाटक में छात्रों ने भगवान राम और सीता के किरदारों को आपत्तिजनक तरीकों से दिखाया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता छात्रों ने कहा कि इससे हमारे सांस्कृति और धार्मिक भावना आहत हुई हैं। शिकायतों के बाद अनुशासन समिति का गठन किया गया, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद समिति ने ये बड़ा एक्शन लिया। हालांकि इस मामले को लेकर कुछ लोग इसका समर्थन करते हुए कहते हैं की नाटक प्रगतिशील था इसे काफी सराहा भी गया था।

संस्थान ने इस नाटक में शामिल सभी छात्रों पर जुर्माना लगाया है। जिसके तहत सीनियर छात्रों पर 1.2 - 1.2 लाख और जूनियर छात्रों पर 40,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही उन्हें हॉस्टल की सुविधाओं से भी बाहर रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल सात छात्रों को दंडित किया गया है।

Tags

Next Story