प्रदेश के 17 केंद्रों पर कल से होगी इग्नू की सत्रांत परीक्षा: केंद्रीय कारागार में भी बंदियों के लिए बनाए परीक्षा केंद्र

केंद्रीय कारागार में भी बंदियों के लिए बनाए परीक्षा केंद्र
X
इग्नू की सत्रांत परीक्षा 12 जून से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगी। इन 32 दिनों तक चलने वाली परीक्षाएं स्नातक, परास्नातक, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा होगी।

भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की सत्रांत परीक्षा 12 जून से प्रारम्भ होकर 19 जुलाई तक चलेगी। इन 32 दिनों तक चलने वाली परीक्षाएं स्नातक, परास्नातक, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए दो पाली में जिसमें प्रथम पाली प्रात: 10 से 01 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ उमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि जून सत्रांत परीक्षाओं का आयोजन भोपाल क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत 17 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इसमें लगभग 7500 अभ्यर्थी इग्नू की 300 पाठ्यक्रमों के लगभग 1800 कोर्स की परीक्षा देंगे। चार परीक्षा केन्द्र उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर एवं भोपाल केंद्रीय कारागार में भी स्थापित किये गये हैं, जिससे इग्नू में नामांकित बन्दी छात्र परीक्षा दे सकेंगे।

उन्होंने बताया कि भोपाल में इग्नू ने दो परीक्षा केंद्रों मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय एवं कैरियर कॉलेज, इंदौर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अतिरिक्त इग्नू की ये परीक्षाएं, ग्वालियर, मंदसौर, उज्जैन, , झाबुआ, शिवपुरी, महू, खंडवा एवं नर्मदापुरम के निर्धारित स्टडी केंद्रों पर भी होगी। लाइब्रेरी साइंस कोर्स की लिखित प्रायोगिक परीक्षाएं केवल भोपाल एवं ग्वालियर आयोजित की जाएगी। वही बीसीए, एमसीए एवं अन्य कंप्यूटर संबंधित प्रायोगिक परीक्षा अलग से होगी, जिसकी तिथि की सूचना जल्द दी जाएगी।

परीक्षा प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड

अपर निदेशक डॉ अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि इग्नू में सभी पात्र परीक्षार्थियों का परीक्षा प्रवेश पत्र समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थियों को इग्नू द्वारा निर्मित परिचय पत्र को लेकर परीक्षा केंद्र में जाना होंगे। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि सभी परीक्षा अधीक्षकों को परीक्षा को सुचारू रूप से कराने इग्नू भोपाल क्षेत्रीय केंद्र ने ओरिएंट कर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश ने भी जरूरी दिशा निर्देश परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को दिए हैं।

Tags

Next Story