सीमा हैदर और सचिन को IB ने हिरासत में लिया, शुरू की नए सिरे से पूछताछ

सीमा हैदर और सचिन को IB ने हिरासत में लिया, शुरू की नए सिरे से पूछताछ
X
सीमा की पबजी से प्यार में पड़कर दुबई ओर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसने की कहानी केंद्रीय जांच एजेंसियों को रास नहीं आ रही है।

नईदिल्ली। इश्क में सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। लेकिन उसकी ये खबरें केंद्रीय एजेंसियों को पसंद नहीं आ रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आज एक बार फिर सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को उठा लिया है। आईबी ने ये कदम उप्र एटीएस से मिली रिपोर्ट के बाद उठाया है।

दरअसल, सीमा की पबजी से प्यार में पड़कर दुबई ओर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसने की कहानी केंद्रीय जांच एजेंसियों को रास नहीं आ रही है। ऐसे में बार-बार पूछताछ की जा रही है। अब आईबी और एटीएस की टीम मिलकर दोनों से पूछताछ कर रही है। आईबी जानना चाहती है की सीमा के भारत आने का असली मकसद क्या है, उसने भारत में सचिन से पहले किस-किस से मुलाकात की।

ये सवाल कर रहे परेशान -

इससे पहले भी एटीएस ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल से पूछताछ की थी। इस दौरान अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने को लेकर जानकारी मांगी गई। इसके साथ ही मोबाइल और पासपोर्ट से संबंधित सवाल भी पूछे गए थे। बता दें की इससे पहले भी एटीएस की टीम ने सीमा से सवाल पूछे थे। जिसमें उसके भाई के पाकिस्तानी सेना में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। आईबी भारत में प्रवेश, नेपाल में शादी और पाकिस्तानी डॉक्यूमेंट्स में सामने आई अलग -अलग उम्र को लेकर भी सवाल खड़े किए है।

Tags

Next Story