काम की बात: EPFO पासबुक के पासवर्ड को ऐसे कर सकते हैं रीसेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप आसान प्रोसेस

EPFO पासबुक के पासवर्ड को ऐसे कर सकते हैं रीसेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप आसान प्रोसेस
X
EPF (Employees’ Provident Fund) की प्रक्रिया को कर्मचारियों के लिए आसान बनाया है। जहां पर अब EPFO द्वारा पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।

EPFO Password Update: कर्मचारियों के लिए मिलने वाली सुविधा ईपीएफओ में लगातार बदलाव मिलते रहते हैं। EPF (Employees’ Provident Fund) की प्रक्रिया को कर्मचारियों के लिए आसान बनाया है। जहां पर अब EPFO द्वारा पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं। इन प्रोसेस के जरिए फिर से अपने PF बैलेंस और ट्रांजेक्शन चेक कर सकते हैं।

जानिए कौन सी स्टेप्स कर सकते हैं फॉलो

आपको बताते चलें कि, EPFO ने पासवर्ड रीसेट करने का प्रोसेस आसान बना दिया है। इसके लिए आप इन प्रकार की आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं...

  • ईपीएफ का पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाना होगा.
  • यहां होमपेज पर आपको Forgot Password का ऑप्शन शो होगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब अपने UAN नंबर (Universal Account Number) को यहां पर डालें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को ध्यान से भरें।
  • ये करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को ओटीपी वाले बॉक्स में ध्यान से लिखें।
  • आपको नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन सेट हो जाएगा।
  • नया पासवर्ड लिखे और उसे दोबारा लिख कर कन्फर्म करें. ध्यान दें कि पासवर्ड स्ट्रॉन्ग और यूनिक होना चाहिए।
  • ये करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपका पासवर्ड आसान से रीसेट हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

आपको बताते चलें कि, पासवर्ड को रीसेट करने के दौरान आपको यह बात भी याद रखनी चाहिए कि, आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए जिसमें नंबर, लेटर और एक स्पेशल कैरेक्टर शामिल हो।

Tags

Next Story