Home > Lead Story > बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर गृह मंत्रालय सख्त, मांगा जवाब

बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर गृह मंत्रालय सख्त, मांगा जवाब

बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर गृह मंत्रालय सख्त, मांगा जवाब
X

नईदिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद रविवार शाम से ही राज्यभर में हो रही हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारे जाने और दफ्तरों तथा कार्यकर्ताओं के घरों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा के अन्य घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी के नाम एक चिट्ठी भेजी है जिसमें राज्य भर में चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर जवाब मांगा है। प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर दावा किया है कि पार्टी के नौ से अधिक कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है।

इसके अलावा भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलकर घटना पर ज्ञापन सौंपा है जिसे राज्यपाल ने मुख्य सचिव के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी थी। इसके बाद में गृह सचिव की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को चिट्ठी देकर इस पर जवाब तलब किया गया है। गृह मंत्रालय की चिट्ठी में राज्य भर में हो रही हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की गई है और इन्हें दुर्भाग्य जनक करार दिया गया है। साथ ही मंत्रालय ने पूछा है कि राज्य की सरकार ने इस पर क्या कदम उठाया है ?

Updated : 12 Oct 2021 10:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top