Home > Lead Story > अमित शाह का दावा - 1970 के बाद 2024 में पहली बार नरेंद्र मोदी लेंगे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ

अमित शाह का दावा - 1970 के बाद 2024 में पहली बार नरेंद्र मोदी लेंगे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ

सीबीआई और ईडी समेत सभी जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है।

अमित शाह का दावा - 1970 के बाद 2024 में पहली बार नरेंद्र मोदी लेंगे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ
X

नईदिल्ली। संसद में विपक्ष लगातार अडानी-हिंडनबर्ग मामले में संसदीय समिति (जेपीसी ) जांच की कमेटी बनाने की मांग कर रहे है। इस मामले में अब गृहमंत्री अमित शाह ने आज चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। उन्होंने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा की सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के साथ सेबी भी अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 6-सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में दो रिटायर्ड जज भी हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए। जिन लोगों के पास इस मामले में कोई सबूत हैं, उन्हें ये सबूत इस कमेटी को दे देने चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर कुछ गलत हुआ है तो किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

एजेंसियां निष्पक्ष जांच कर रही -


अमित शाह ने कहा कि सीबीआई और ईडी समेत सभी जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा की देश में कोई भी एजेंसी न्यायालय से ऊपर नहीं है। इनकी कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। उन्होंने पूछा कि ये लोग एजेंसियों के एक्शन के खिलाफ कोर्ट जाने के बजाय बाहर क्यों चिल्ला रहे। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ दो केसों को छोड़कर सारे केस कांग्रेस के शासनकाल में ही दर्ज हुए हैं। अब किसी मामले में एजेंसियों कोजांच में भ्रष्टाचार की जानकारी मिलती है तो क्या जांच नहीं होनी चाहिए।

राहुल गांधी पर साधा निशाना -

उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए विवादित बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी को उनकी दादी इंदिरा गांधी के लंदन में दिए एक बयान की याद दिलाते हुए कहा कि इमरजेंसी के बाद राहुल की दादी इंदिरा गांधी इंग्लैंड गईं थीं। उस समय वे विपक्ष में थीं और सरकार ने उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही थी।ऐसे में जब वहां उनसे पूछा गया कि देश में काम काज कैसा चल रहा है। इसके जवाब में इंदिरा जी ने कहा था कि मेरा देश अच्छे से काम कर रहा है। कुछ मुद्दे हैं लेकिन मैं उनके बारे में यहां काम नहीं करना चाहती। यहां मैं भारतीय हूं और मैं अपने देश के बारे में कुछ नहीं कहूंगी।'

भाजपा की सरकार बनेगी -

गृहमंत्री ने 2024 लोकसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की निःसंदेह एक बार फिर सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की लोकप्रियता देश के हर हिस्से में समान है। उसका मुख्य कारण सरकार सरकार द्वारा किए गए तीन अहम काम जम्मू एवं कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सली समस्या का समाधान करना है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया और किसी विदेशी ताकत ने देश के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की। साल 2014 में जब मोदी सरकार बनी तक देश के 60 करोड़ लोगों का बैंकों में खाता नहीं था। 10 करोड़ लोगों के पास शौचालय नहीं था और तीन करोड़ लोगों तक बिजली नहीं थी।

मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे -

उन्होंने कहा की ये सही है कि आगामी चुनाव में जनता ही तय करेगी की देश का प्रधानमंत्री कौन होगा लेकिन मैंने देश के सभी हिस्सों के दौरे दौरान सिर्फ एक बात महसूस की है। वह यह है कि भाजपा अगली सरकार बनाएगी और मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा की साल 1970 के बाद ये पहला मौका होगा जब किसी प्रधानमंत्री को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना जाएगा।

Updated : 18 March 2023 8:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश वेब डेस्क

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Share it
Top