Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल > ममता बनर्जी को झटका: हाई कोर्ट ने चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI जांच के आदेश दिए

ममता बनर्जी को झटका: हाई कोर्ट ने चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI जांच के आदेश दिए

ममता बनर्जी को झटका: हाई कोर्ट ने चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में CBI जांच के आदेश दिए
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुई चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल, न्यायमूर्ति हरीश टंडन, न्यायमूर्ति इंद्रप्रसन्न मुखर्जी, न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति सुब्रत तालुकदार की की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

उच्च न्यायालय ने जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का भी आदेश दिया और पश्चिम बंगाल कैडर के वरिष्ठ अधिकारी टीम का हिस्सा होंगे।उच्च न्यायलय ने आगे कहा कि हत्या और दुष्कर्म के मामलों की जांच सीबीआई करेगी, वहीं अन्य मामलों की जांच एसआईटी करेगी।

बता दें मानवाधिकार आयोग की जांच कमेटी ने हिंसा की जांच की रिपोर्ट ने 15 जुलाई को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था की हत्या और रेप केस मामलों में जांच सीबीआई करेगी। वहीँ अन्य मामलों की जांच विशेष जांच दल(एसआईटी) से कराई जानी चाहिए।

Updated : 12 Oct 2021 10:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top