भारत में लॉकडाउन नहीं होता तो अब तक दो लाख से अधिक मरीज होते: स्वास्थ्य मंत्रालय

X
By - Swadesh Digital |11 April 2020 6:00 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं। अब तक 642 लोग ठीक हो गए हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। 40 नई मौतें हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुंयक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड 19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है। देश में 586 कोविड 19 समर्पित अस्पताल और 1 लाख से अधिक आबेड और 11,500 आईसीयू बेड हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं। यदि देश में लॉकडाउन नहीं करते तो अब तक दो लाख से अधिक मरीज हो जाते।
Next Story
