Home > देश > लोकतंत्र पर हमला हुआ तो उन्होंने एक मजबूत आंदोलन का नेतृत्व किया : प्रधानमंत्री

लोकतंत्र पर हमला हुआ तो उन्होंने एक मजबूत आंदोलन का नेतृत्व किया : प्रधानमंत्री

लोकतंत्र पर हमला हुआ तो उन्होंने एक मजबूत आंदोलन का नेतृत्व किया : प्रधानमंत्री
X

नई दिल्ली। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज जयंती है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर नमन करता हूं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उन्होंने (जयप्रकाश नारायण) भारत की स्वतंत्रता के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जब हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार पर हमला हुआ, तो उन्होंने इसे बचाने के लिए एक मजबूत जन आंदोलन का नेतृत्व किया। उनके लिए, राष्ट्रीय हित और लोगों के कल्याण से ऊपर कुछ भी नहीं था।'

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर नमन किया। अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोकनायक जयप्रकाश नारायण देशभक्ति, निर्भिकता और स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्हें न सत्ता का मोह था न किसी पद की लालसा, उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से देशहित में काम किया। आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर लड़ने वाले ऐसे महान नेता को नमन।'

Updated : 11 Oct 2020 8:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top