Home > Lead Story > ज्ञानवापी में मिला "शिवलिंग या फव्वारा" को लेकर ओवैसी ने छेड़ी नई बहस, सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में जल्द होगी पेश

ज्ञानवापी में मिला "शिवलिंग या फव्वारा" को लेकर ओवैसी ने छेड़ी नई बहस, सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में जल्द होगी पेश

— विशेष कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट पेश करने दो दिन का समय मांगा

ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग या फव्वारा को लेकर ओवैसी ने छेड़ी नई बहस, सर्वे रिपोर्ट न्यायालय में जल्द होगी पेश
X

वाराणसी/वेब डेस्क। ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले में सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को न्यायालय में नहीं दाखिल होगी। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दिये गये प्रार्थना पत्र में विशेष अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का और समय मांगा है। सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है। अदालत इस मामले में दो बजे सुनवाई करेगी। विशेष अधिवक्ता कमिश्नर ने प्रार्थना पत्र के जरिये कहा है कि 'यह विवादित स्थल बड़ा है और सभी बिंदुओं पर ध्यान देना है । अभी रिपोर्ट तैयार होने में कुछ समय लग सकता है। अतः निवेदन है कि कमीशन रिपोर्ट तैयार करने में कम से कम 2 दिन का समय दिया जाए ताकि न्याय हो।


उन्होंने बताया है कि ज्ञानवापी परिसर तथा शृंगार गौरी विवादित स्थल पर सर्वे की कार्रवाई का काम पूरा कर लिया है। न्यायालय के आदेश पर तीन दिन चले सर्वे प्रक्रिया के दौरान 13 घंटे के वीडियो फुटेज बनाने के साथ 15 सौ से अधिक तस्वीरें खींची गईं। सर्वेक्षण के दौरान एचडी कैमरे का उपयोग किया गया। सर्वे कार्य पूरा होते ही वीडियो फुटेज व फोटो सुरक्षित कर लिए गए हैं। तैयार हो रही रिपोर्ट में साक्ष्य के रूप में वीडियो फुटेज व फोटो को भी शामिल किया जायेगा। कोर्ट से नियुक्त सहायक अधिवक्ता कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि 3 दिन में 1500 से ज्यादा तस्वीरें खींची गई और कई घंटों की वीडियोग्राफी हुई है। अभी तक महज 50 फीसदी रिपोर्ट तैयार हुआ है। 50 फीसदी का कार्य पूरा होने में समय लग सकता है। ऐसे में न्यायालय में रिपोर्ट पेश नहीं कर पाएंगे और अगली तारीख की मांग की जाएगी।

Updated : 17 May 2022 10:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top