Gwalior Bengaluru Train: ग्वालियर-बेंगलुरु ट्रेन की समय-सारिणी जारी, जानिए क्या रहेगा अब समय

गुना। ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच चलने वाली नई ट्रेन की समय-सारणी रेल विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। इसके बाद इसके संचालन को लेकर जारी कयासों का दौर खत्म हो गया है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर समय-सारिणी के साथ इसकी जानकारी साझा की। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के लाखों युवाओं, नौकरी पेशा लोगों और यात्रियों में इस नई मंजूर ट्रेन के रूट और स्टॉपेज को लेकर उत्सुकता थी।
रेलगाड़ी हर शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रविवार को बेंगलुरु पहुंचेगी। इस मार्ग में ट्रेन का ठहराव शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा और भोपाल स्टेशनों पर होगा पूर्व में यह भ्रामक जानकारी सामने आई थी कि उक्त ट्रेन ग्वालियर से सीधी गुना जाएगी और शिवपुरी एवं अशोकनगर में ठहराव नहीं होगा। श्री सिंधिया ने एक्स पर लिखा है कि ग्वालियर -बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन (11086/85) शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा और भोपाल स्टेशनों पर रुकेगी।
6.30 पर पहुंचेगी गुना
जारी समय-सारिणी के अनुसार ट्रेन ग्वालियर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और शिवपुरी में रुकते हुए शाम को 6.30 बजे गुना पहुंचेगी इसके बाद अशोकनगर रुकते हुए रात को 9.05 बजे बीना पहुंच जाएगी। विदिशा रुकते हुए रात 11.05 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसके बाद बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली काजीपेट, महबूब नगर, गढ़वाल, कुरनूल सिटी, धोन, अनंतपुर, धरमावरम, हिंदुपुर हो हुए रविवार को सुबह 07.35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। वहां से वापसी में रविवार को दोप 3.50 बजे चलकर सोमवार-मंगलवार की सुबह 12 बजे भोपाल पहुंच जाएगी। वहां मंगलवार रात 2.30 बजे बोना, सुबह 5.00 व गुना और सुबह 10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
